नाटककार Sanjay Kundan लिखित ,मंजुल भारद्वाज अभिनीत-निर्देशित नाटक 'मैं भी रोहित वेमुला' के प्रथम मंचन की छवियां !
....
नाटक : मैं भी रोहित वेमुला
मंजुल भारद्वाज अभिनीत एवम् निर्देशित नाटक ‘मैं भी रोहित वेमुला’ जाति आधारित शोषण के विरुद्ध संवैधानिक प्रतिरोध है. नाटककार संजय कुंदन ने सदियों से जातिकुचक्र में फंसे भारतीय समाज पर प्रहार करते हुए दलित,वंचित और बहुजन सुमदाय के अपने संवैधानिक अधिकारों के संघर्ष को बखूबी कलमबद्ध किया है. नाटक भारतीय समाज को जाति की बेड़ियों से मुक्त हो संविधान सम्मत भारत के लिए उत्प्रेरित करता है !